धमकी वाली ऑडियो क्लिप के कारण फिर मुश्किल में पंकजा, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

0
पंकजा मुंडे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

 

दिल्ली:  महाराष्ट्र कांग्रेस ने आज राज्य की वरिष्ठ मंत्री और भाजपा नेता पंकजा मुंडे को एक ऑडियो क्लिप आने के बाद पद से बख्रास्त करने और मामले की जांच कराने की मांग की है। ऑडियो में पंकजा भगवानगढ़ पहाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी को कथित रूप से ‘‘धमकी’’ दे रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  J&K: घाटी में आतंकियों के ठिकानों से मिले चीनी झंडे, 44 गिरफ्तार

ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद पंकजा ताजा विवाद में फंस गयी हैं। ऑडियो में वह अहमदनगर जिले के भगवानगढ़ पहाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी को कथित रूप से ‘‘धमकी’’ देते हुए उन्हें दशहरे पर भाषण देने की अनुमति देने को कह रही हैं।

हालांकि अभी तक इस ऑडियो की सत्यता की जांच नहीं हुई है। उसमें पंकजा मुख्य महंत नामदेव शास्त्री महाराज के समर्थकों के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज कराने की भी धमकी देते हुए सुनी जा सकती हैं।

इसे भी पढ़िए :  हादसे के 9 दिन बाद मिला बस का मलबा, बह गया था अंग्रेजों के जमाने का पुल

दिवंगत नेता और पंकजा के पिता गोपीनाथ मुंडे के साथ नामदेव महाराज के संबंध बहुत अच्छे थे, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद महाराज और पंकजा के संबंध खराब हो गए।

इसे भी पढ़िए :  मध्य प्रदेश : नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत, दूसरे नम्बर पर रही कांग्रेस

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता सचिव सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को पंकजा को मंत्रिपरिषद् से हटाना चाहिए और क्लिन चिट नहीं देनी चाहिए।’’

आगे सुनिए पंकजा का ऑडियो क्लिप

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse