पुरानी दुश्मनी के चलते एक ही परिवार के तीन की मौत, 11 घायल

0
आदिवासी महिला

अहमदाबाद:भाषा: गुजरात में भावनगर जिले के तालाजा शहर में आपसी पुरानी दुश्मनी के चलते दो समूहो में संघर्ष हो गया जिसमें एक व्यक्ति और उसके दो बेटों सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने आज बताया कि गुलुभाई-नी-वाडी इलाके में स्थित खोजा सोसाइटी में कल देर रात हुए संघर्ष में दोनों समूहों ने एक दूसरे के खिलाफ रिवॉल्वर और तलवार का इस्तेमाल किया और पथराव भी किया।

इसे भी पढ़िए :  चूरा-दही के बहाने नीतीश-बीजेपी में कहीं कोई 'खिचड़ी' तो नहीं पक रही?

पुलिस ने कहा कि प्यार अली मेधवानी (52) और उनके दो बेटों हुसैन मेधवानी (25) और अब्बास अली मेधवानी (24) की गोली लगने से मौत हो गई। यह गोली कथित तौर पर गुलाम भुरानी ने चलाई थी।

तालाजा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कल देर रात एक ही समुदाय के दो समूहों में पुरानी दुश्मनी को लेकर संघर्ष हो गया। समूहों ने एक दूसरे के खिलाफ रिवॉल्वर, तलवार का इस्तेमाल किया तथा पथराव किया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य जख्मी हो गए जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र सरकार में मंत्री प्रकाश मेहता का बयान, सीएम ने कहा- तो इस्तीफा दे दूंगा

मृत प्यार अली मेधवानी की बेटी नीलम मेधवानी (23) ने गुलाम भुरानी सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुलाम पर ही गोली चलाने का आरोप है। पुलिस ने कहा कि दो समूहों के बीच पुरानी दुश्मनी ‘नियाज’ के मुद्दे को लेकर थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। वहीं प्राथमिकी में नामदर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी अभी की जानी है।

इसे भी पढ़िए :  शादी में मातम : डांस करने से मना करने पर डांसर को मारी गोली, गर्भवती डांसर की मौके पर मौत