मेरठ में बड़ा हादसा, अतिक्रमण हटाने के दौरान 7 लोग मलबे में दबे, 4 की मौत

0

यूपी के मेरठ कैंट में सेना की जमीन पर बने अवैध शॉपिंग कॉम्पलेक्स को गिरा दिया गया। इस दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सोए 7 लोग मलबे में दब गए। राहत और बचाव कार्य के दौरान सातों लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  BJP विधायक ने ही उठाए मोदी सरकार पर सवाल,कहा-'सिर्फ अडाणी-अंबानी का विकास कर रही सरकार'

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कॉम्पलेक्स गिराने से पहले कैंट बोर्ड ने लोगों को कोई जानकारी नहीं दी थी। जिससे सुबह-सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के चलते सोए लोग इमारत के मलबे में दब गए। उधर कैंट बोर्ड के मुताबिक अतिक्रमण के दौरान गिराया गया शॉपिंग कॉम्पलेक्स पहले ही कानूनी तौर पर अवैध घोषित कर दिया गया था जिसके बाद इमारत को गिराए जाने की जानकारी भी लोगों को दे दी गई थी। इस दौरान काफी लोगों ने अपना सामान भी कॉम्पलेक्स से हटा लिया था।

इसे भी पढ़िए :  यूपी का CM बनने की दौड़ में राजनाथ सिंह सबसे आगे, पिछड़ा-दलित वर्ग से बनाए जा सकते हैं दो डिप्टी CM