अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: दूसरे बहस में  ट्रंप ने लिया हिलेरी को जेल भेजने का संकल्प

0
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

 

दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे बहस में इमेल और महिलाओं के ऊपर टिप्पणी ही मुख्य मुद्दे के रूप में छाया रहा। महिलाओं के खिलाफ अपनी अभद्र टिप्पणियों के चलते आलोचनाओं का सामना कर रहे डोनाल्ड ट्रंप ने आज हिलेरी क्लिंटन के पति पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हमला बोला। इसके साथ ही ट्रंप ने संकल्प लिया कि यदि वह चुने जाते हैं तो अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी को विदेश मंत्री रहने के दौरान निजी ईमेल सर्वर इस्तेमाल करने पर ‘झूठ’ बोलने के लिए जेल भेज देंगे।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन: मैनचेस्टर अरीना में पॉप कॉन्सर्ट में ब्लास्ट, 19 की मौत 50 से ज्यादा घायल

राष्ट्रपति पद के चुनाव की दूसरी बहस में शुरू से ही कटुता झलकने लगी थी। दोनों उम्मीदवार जब वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के मंच पर चलकर आए तो हिलेरी ने 70 वर्षीय रिपब्लिकन उम्मीदवार से हाथ तक नहीं मिलाया। इसके बाद 90 मिनट की तीखी बहस में दोनों एक-दूसरे के चरित्र पर हमला बोलते नजर आए।

इसे भी पढ़िए :  एफबीआई ने नए रिपोर्ट में दिया हिलेरी को झटका, ट्रंप ने भी साधा निशाना

बहस खत्म होने के कुछ ही समय बाद कराए गए सर्वेक्षण में डेमोक्रेट उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया। हालांकि सर्वेक्षण में भाग लेने वाले लोगों ने ट्रंप को ‘‘उम्मीदें बढ़ा देने’’ का श्रेय दिया।

पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिका में मुस्लिमों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की ट्रंप की योजना पर हमला बोला और कहा कि समुदाय के प्रति उनकी ‘‘भड़काउ भाषणबाजी’’ में शामिल होना ‘‘अदूरदर्शी’’ और ‘‘खतरनाक’’ होगा। टाउन-हॉल शैली की बहस के दूसरे हिस्से में दोनों उम्मीदवारों के बीच ओबामाकेयर, करों और इस्लामोफोबिया के मुद्दे पर तकरार हुई।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरों में देखिए, मौत से बचने के लिए क्या कर रहे हैं ISIS के आतंकी

जब ट्रंप से पूछा गया कि वे अब भी प्रतिबंध के रूख पर कायम हैं तो तो उन्होंने इसे ‘‘दुनिया के कुछ हिस्सों से आने वाले लोगों के लिए कड़ी जांच’’ बताया।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse