जम्मू:भाषा: देश के मुस्लिम बहुल प्रांत जम्मू कश्मीर के हिन्दू बहुल जम्मू क्षेत्र में विजय दशमी की तैयारियां उत्तर प्रदेश के एक मुस्लिम परिवार के बिना पूरी नहीं होतीं जो पिछले 35 साल से रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले बनाने का काम कर रहा है। आज शाम इन पुतलों के दहन के साथ ही मेरठ जिले के इस मुस्लिम परिवार की मेहनत भी फलीभूत हो जाएगी ।
पुतला बनाने वाले 40 कलाकारों की टीम के मुखिया मोहम्मद गयासुद्दीन ने कहा, ‘‘जब हमारे द्वारा बनाए गए पुतलों का दहन होता है तो हमें ऐसा महसूस होता है जैसे हमें पुरस्कार मिल गया हो क्योंकि हम राक्षसों के इन पुतलों को विजय दशमी पर दहन के लिए ही बनाते हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे एकमात्र कलाकार हैं जो अपने उत्पाद का दहन चाहते हैं ।’’ गयासुद्दीन ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देश में सांप्रदायिक सौहार्द तथा भाईचारे का भी उदाहरण है ।
अगले पेज पर पढ़िए- दशहरा मनाने हर साल जम्मू जाते हैं गयासुद्दीन