ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आस-पास उड़ान भरने पर प्रतिबंध

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। गोवा सरकार ने मंगलवार(11 अक्टूबर) को कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन जहां आयोजित होगा उसके इर्द-गिर्द के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने पर प्रतिबंध होगा। ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 15 और 16 अक्तूबर को यहां होंगे।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिक्स सम्मेलन: पीएम मोदी ने पाक पर साधा निशाना, कहा- पड़ोस में पनप रहा आतंकवाद

गोवा सरकार की एक अधिसूचना में कहा गया है कि दक्षिण गोवा में शिखर सम्मेलन के आयोजन वाले इलाके में 14 से 17 अक्तूबर तक उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  गोवा: ‘सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ब्रिक्स सम्मेलन में खतरे की आशंका’

दक्षिण गोवा जिला प्रशासन ने जारी अधिसूचना में कहा है कि ‘‘संबंधित आयोजन स्थल पर इस तरह की गणमान्य शख्सियतों की मौजूदगी के लिए हवाई सुरक्षा प्रावधान सहित उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत होगी।’’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: बिना छुट्टी के काम कर रही है ये गर्भवती बैंककर्मी

जिला मजिस्ट्रेट ने हल्के या माइक्रो लाइट विमानों, यूएवी, पैरा ग्लाइडर्स हवाई वीडियो कैमरा, ड्रोन जैसी उड़ान संबंधी अन्य वस्तुओं के परिचालन पर भी रोक लगा दी है।