यूपी चुनाव 2017: ओपिनियन पोल में सरकार बनाने के करीब बीजेपी

0
विधानसभा चुनाव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत के नजदीक पहुंचकर सरकार बनाने की स्थिति में आ सकती है। वहीं बहुजन समाज पार्टी के दूसरे नंबर पर रहने की संभावना है। एक टीवी चैनल द्वारा कराए गए ऑपिनियन पोल के मुताबिक यूपी में मुख्य मुकाबला बीजेपी और बीएसपी के बीच होने जा रहा है, एसपी तीसरे नंबर पर रहेगी जबकि कांग्रेस के प्रदर्शन में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा।

इसे भी पढ़िए :  अमर सिंह बोले- बापों के बाप हैं मुलायम, वो कुछ भी कर सकते हैं

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के ऑपिनियन पोल में बीजेपी को सबसे ज्यादा 31% वोट्स के साथ 170-183 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं 28% मतों के साथ दूसरे नंबर पर बीएसपी के रहने का अनुमान लगाया गया है। सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के लिए यह ऑपिनियन पोल किसी झटके से कम नहीं क्योंकि पार्टी को तीसरे नंबर पर बताते हुए उसे 25% वोट्स मिलने की बात कही गई है। एसपी को सर्वे में 94-103 सीटें दी गई हैं। सर्वे में कांग्रेस को 6% वोट्स के साथ 8-12 सीटें दी गई हैं। वहीं अन्य के खाते में 10% वोट्स के साथ 2 से 6 सीटें आने की बात कही गई है।

इसे भी पढ़िए :  नहीं दिखा चांद, अब गुरूवार को मनाई जाएगी ईद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse