सर्वे में बीजेपी भले ही यूपी में नंबर वन पार्टी बनती नजर आ रही हो पर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन उसकी कमजोर कड़ी बना हुआ है। सर्वे में मुख्यमंत्री की पसंद के तौर पर सबसे लोकप्रिय बीएसपी सुप्रीमो मायावती को बताया गया है। सर्वे के मुताबिक 31% लोग चाहते हैं कि मायावती अगली मुख्यमंत्री बनें, वहीं अखिलेश को 27%, मुलायम को 01%, राजनाथ को 18%, योगी आदित्यनाथ को 14%, प्रियंका गांधी को 2% जबकि कांग्रेस की अधिकृत सीएम प्रत्याशी शीला दीक्षित को सिर्फ 01% लोगों ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी पसंद बताया है।
2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत की उम्मीद लगाए बैठी बीजेपी को इस ताजा ऑपिनियन पोल से उत्साहित होने का मौका मिला है, वहीं प्रशांत किशोर की लाख कोशिशों के बाद भी कांग्रेस के प्रदर्शन में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। बीएसपी और एसपी के लिए भी यह ऑपिनियन पोल अपनी कमजोरियों पर गौर करने संकेत दे रहा है।