जम्मू-कश्मीर में SSB के काफिले पर आतंकी हमला, 5 जवान घायल

0
गुरुदेव

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर सेना को निशाना बनाते हुए श्रीनगर के जकूरा में सशस्त्र सीमा बल (SSB) पर आतंकी हमला हुआ है। ये हमला उस समय हुआ जब एसएसबी (SSB)की टीम उनकी ड्यूटी से लौट रही थी। हमले में 4 से 5 जवानों के घायल हो गए है।

इसे भी पढ़िए :  सेना के जवान के पास से मिले हैंड ग्रेनेट, जब पकड़ा गया तो दी ये दलील... आप भी पढ़िए

सीआरपीएफ के एक आलाअधिकारी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल से कुछ ही दूर पर सीआरपीएफ का कैंप है। एसएसबी के जवान ड्यूटी से वापस लौट रहे थे इसी दौरान उन पर हमला हुआ। आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके को घेर कर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में 48 घंटे से लगातार मुठभेड़ जारी, रातभर हुई फायरिंग, 6 आतंकी ढेर

गौरतलब है कि इससे पहले इसी हफ्ते जम्मू कश्मीर के पंपोर में सुरक्षा बलों और एंटरप्रेन्योर डिवेलपमेंट इंस्टीट्यूट (ईडीआई) इमारत में छुपे आतंकियों के बीच मुठभेड़ 60 घंटे तक चली। इसमें दो आतंकी मारे गए। 60 घंटे तक चले अभियान में यह बहुमंजिली इमारत खंडहर में तब्दील हो गई थी, क्योंकि इसकी अधिकतर दीवारें गिर चुकी थीं।

इसे भी पढ़िए :  पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट, विस्फोट में सिमी का हाथ होने की आशंका