सेल्फी से सुसाइड तक…. क्या है इस घर में मातम का राज?

0
सुसाइड

शुक्रवार को मुंबई के वसई में एक 22 वर्षीय फुटबॉल कोच अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। सूत्रों ने बताया कि परवेज खान ने शुक्रवार तड़के एवरशाइन नगरी बिल्डिंग स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है वह अपनी 19 वर्षीय पत्नी से खुश नहीं था। परवेज की शादी दो महीने पहले पारिवारिक दबाव के चलते करवा दी गई थी।

इसे भी पढ़िए :  आईएएस अधिकारी ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, वजह जानकर अः जाएंगे हैरान

पालघर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर महेश पाटिल ने बताया कि परवेज ने अपनी पत्नी को आत्महत्या करने की धमकी देते हुए एक सेल्फी भेजी। पाटिल ने बताया कि जांच-पड़ताल से लग रहा है कि शादी से खुश न होने के चलते आत्महत्या का कदम उठाया गया।

इसे भी पढ़िए :  सिवान जेल में बंद बाहुबली राजद नेता शहाबुद्दीन का सेल्फी हुआ वायरल, छापेमारी में मिला मोबाइल और सिम

सूत्रों ने बताया कि, तकरीबन सुबह के 4 या 4 बजे परवेज ने अपनी पत्नी को मैसेज कर आत्महत्या करने की धमकी दी। दरअसल उसकी पत्नी के साथ बहस हुई और वह गुस्से में उसी बिल्डिंग में अपनी मां के यहां गई हुई थी। परवेज ने अपनी पत्नी को एक सेल्फी भेजते हुए आत्महत्या की धमकी दी, लेकिन पत्नी ने इस बात को नजरंदाज कर दिया और घर जाकर देखने की जहमत नहीं उठाई।

इसे भी पढ़िए :  बहू से तंग आकर डॉक्टर ने उठाया खौफनाक कदम, एक झटके में मिटा दिया पूरा परिवार

एक पुलिस सूत्र ने बताया कि, मामले को अभी दुर्घटना से हुई मौत मानकर केस दर्ज किया है, यदि कोई और सबूत सामने आते हैं, तो आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जाएगा।