दिल्ली की राजनीति की सफाई के बाद अब गुजरात में राजनीति की सफाई करेगें केजरीवाल

0
केजरीवाल गुजरात

 

दिल्ली: गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक तौर पर प्रभावशाली पटेल समुदाय को लुभाने की कोशिशों के तहत आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने राज्य की राजनीति की ‘‘सफाई’’ के लिए आज इस समुदाय का समर्थन मांगा और उन्हें ‘‘न्याय’’ दिलाने का आश्वासन दिया।

भाजपा शासित राज्य की अपनी चार दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री को कई जगहों पर कुछ समूहों ने काले झंडे दिखाए। ये लोग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना के लक्षित हमलों का सबूत मांगे जाने से केजरीवाल से नाराज थे और उन्हें गद्दार बता रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  कपिल मिश्रा के आरोपों की निकली हवा? इस शख्स ने AAP को दिए थे 2 करोड़ चंदा

केजरीवाल ने पिछले साल आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गए चार पटेल युवकों के परिजन से मुलाकात की। इससे पहले, उन्होंने मेहसाणा जिले के पटेल बहुल पिलुद्रा गांव में एक जनसभा को संबोधित किया और गुजरात की राजनीति की ‘‘सफाई’’ के लिए समुदाय का समर्थन मांगा।

एक साल पहले यहीं से पटेल समुदाय का आरक्षण आंदोलन शुरू होने की वजह से यह गांव काफी अहम माना जाता है।

इसे भी पढ़िए :  गाजीपुर में गिरा कूड़ा का पहाड़ ,दो लोगों की मौत की संभावना, मलबे में कई गाड़ियों के दबे होने की संभावना

केजरीवाल ने कहा, ‘‘अब मैं गुजरात की राजनीति को साफ करने के लिए आपसे इस गांव से एक और आंदोलन शुरू करने का आग्रह करता हूं। भ्रष्टाचार से लड़ने और गुजरात की राजनीति को साफ करने के लिए हमें एकजुट होना चाहिए।’’ उन्होंने अपने भाषण के दौरान कई बार ‘जय सरदार, जय पाटीदार’ नारा लगाया और मेहसाणा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता का विवादित ट्वीट, ‘मियां आजम की बेटी और बीवी से गैंगरेप हो जाए तब आंख खुलेंगी'

वह फिर मेहसाणा जिले के कामली गांव गए जहां उन्होंने शराब तस्करों और नेताओं के कथित उत्पीड़न के चलते आत्महत्या करने वाले पुलिस कांस्टेबल नागजीभाई ठाकुर के परिजनों से मुलाकात की।

इस गांव में उन्होंने कानूभाई पटेल के परिजनों से भी मुलाकात की जो पिछले साल आरक्षण हिंसा में मारा गया था । वह इसके बाद उमिया माता मंदिर गए।