भारत पाक सीमा के पास से फिर जब्त हुआ करोड़ों का ड्रग्स

0
ड्रग्स
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली: भारत पाकिस्तान चौकी के पास पुलमोरन में बीएसएफ ने आज 18.75 करोड़ रूपये का ड्रग्स जब्त की है। बीएसएफ के डीआईजी आरएस कटारिया ने कहा कि बीएसएफ ने हेरोइन के सात पेकैटों को जब्त किया है जिनका वजन करीब पौने चार किलोग्राम है।

इसे भी पढ़िए :  कांवड़ियों की गुंडागर्दी, CJM और सिपाही को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, हालत गंभीर

उन्होंने कहा कि बीएसएफ की किसान गार्ड पार्टी को एक खेत में फूस के अंदर छुपा कर रखी गई हेरोइन मिली। इस पार्टी को पुलमोरन क्षेत्र में बाड़ों के सामने तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में फिर से पकड़ी गई करोड़ों की हेरोईन

उन्होंने कहा कि इस बाबत कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।