बीमार जयललिता के लिए कांटों पर लेट गया समर्थक

0
बीमार जयललिता

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता तीन सप्ताह से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। पूरा राज्य बीमार जयललिता की सेहत के लिए दुआ कर रहा है, कोई अस्पताल के बाहर नारियल पानी बांट रहा है, मंदिरों में हवन आदि किये जा रहे हैं। तो कई लोग मन्नते मांग रहे है। तो कोई फ्री में ऑटो में सफर करवा रहा है। लेकिन इसी सब के बीच एक शख्स ऐसा भी है जो कांटों पर लेटकर अम्मा के लिए दुआ कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  रामविलास पासवान ने मायावती पर साधा निशाना, 'दलित की बेटी होना भ्रष्टाचार के लिए लाइसेंस नहीं'

तमिलनाडु के मदुरई में एक शख्स नुकीले कांटों पर लेटकर मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत में सुधार के लिए प्रार्थना की। यहां तक कि दो लोगों ने दुखी होकर आत्महत्या ही कर ली।

इसे भी पढ़िए :  जेल में बंद शशिकला के 'कठपुतली' पलानीस्वामी के राज में रहने से बेहतर है मर जाना- जस्टिस काटजू

आपको बता दे, पिछले 26 दिनों से जयललिता अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक जयललिता के फेफड़ों का इनफेक्शन खत्म करने के लिए दवाओं और रेस्पाइरेटरी सपोर्ट पर दिल्ली के एम्स और लंदन के एक्सपर्ट्स नजर रखे हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण भारत में आज दस्तक देगा चक्रवाती तूफान 'वरदा', भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी