बच्चों से परेशान मां ने पहले बेटी को दी फांसी, फिर फंदे से झूलकर खत्म की जिंदगी

0
टीचर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक डिप्रेशन की शिकार मां ने अपनी ही बेटी को फांसी पर चढ़ाकर मार डाला। उसके बाद मां ने एक स्यूसाइड नोट लिखकर खुद को भी मौत के हवाले कर दिया। स्यूसाइड नोट में उसने इच्छा जताई कि यह क्रूर दृशय उसका बेटा और बाप ना देख पाये।

इसे भी पढ़िए :  दुनिया के सबसे बड़े वॉटर स्लाइड में अमेरिकी सांसद के बेटे की मौत

यह मामला है साउथ वेस्ट दिल्ली के नजफ़गढ़ का। ओल्ड दिल्ली में सतपाल यदाव अपनी पत्नी अनीता, बेटी सिया और बेटे आदित्य  के साथ रहते थे। दोनों पति-पत्नी सरकारी स्कूल में टीचर हैं। बेटा आदित्य मणिपाल में एमबीबीएस में सेकंड इयर में है। आदित्य को हॉर्मोनल बीमारी एक होमोनल बीमारी है जिसका इलाज वो जयपुर में एक आयुर्वेदिक अस्पताल में करवा रहा था। संडे को अनीता और बेटो ने सतपाल से बेटे को देखकर को देखने के लिए द्बारा जयपुर भेज दिया। घर पर मां बेटी अकेले थे। सिया अभी क्लास में ही पढ़ती थी।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में हैवानियत! लाश के टुकड़े-टुकड़े कर बीच सड़क पर फेंका

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse