J&K: घाटी में आतंकियों के ठिकानों से मिले चीनी झंडे, 44 गिरफ्तार

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कश्मीर में संभवत: पहली बार सुरक्षा बलों ने बारामूला में आतंकियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी के दौरान चीन के झंडे और आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए हैं और ‘आतंक से जुड़ी गतिविधियों’ में कथित तौर पर लिप्त रहने के लिए 44 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस से हुई ऐसी चूक कि खड़ा हो गया विवाद, BJP ने कहा-'माफी मांगें सोनिया'

सेना के एक प्रवक्ता ने मंगलवार(18 अक्टूबर) को कहा कि बारामूला के पुराने कस्बे में व्यापक अभियान के दौरान 17 अक्तूबर को 12 घंटों में 700 से अधिक मकानों की तलाशी ली गई और इस दौरान आतंक से जुड़ी गतिविधियों में कथित तौर पर लिप्त रहने के लिए 44 लोगों को पकड़ा किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  बवाल के बाद सत्येन्द्र जैन की बेटी ने छोड़ा पद

उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों के कई अड्डों का पर्दाफाश किया गया। ऑपरेशन के दौरान चीनी और पाकिस्तानी झंडे, आतंकवादी संगठनों के लेटरहेड पैड, राष्ट्रविरोधी प्रचार सामग्री आदि भी बरामद किए गए।

इसे भी पढ़िए :  देश के लिए खेलना चाहती है कश्मीर की ये पत्थरबाज लड़की