करवाचौथ का व्रत रखकर शहीद की बीवी ने पति को कर दिया अमर

0
शहीद

राजस्थान के झुंझुनू में भारतीय सेना का जवान दिलीप ठकन देश के लिए शहीद हो गए थे। लेकिन उनकी पत्नी सुनिता उन्हें अमर मानती है। इसलिए कल सुनिता ने हर साल की तरह अपने पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। शहीद की पत्नी सुनिता ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे पति दिलीप ठकन देश के लिए शहीद हो गए। लेकिन हम उन्हें शहीद नहीं मानते, वे अमर हैं। मेरे लिए मेरे पति आज भी जिंदा हैं।’

इसे भी पढ़िए :  अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मुख्य आरोपी अबु इस्माइल को, सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट

करवाचौथ के दिन सुनिता सभी रीति-रिवाजों में हिस्सा लेती हैं और पूजा करती हैं। इसके साथ ही अन्य महिलाओं से भी कहती हैं कि वे देश के लिए उनके पति की शहादत के लिए इस पूजा में हिस्सा लें।

इसे भी पढ़िए :  सुस्त सुनवाई से परेशान महिला ने कोर्ट में उतारे कपड़े

बता दें, देशभर में इस व्रत को महिलाएं बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ करती हैं। कहा जाता है यह व्रत पति की आयु, स्वास्थ्य व खुद के सौभाग्यवति होने की कामना से रखा जाता है।

इसे भी पढ़िए :  जे डे हत्याकांड: गैंगेस्टर छोटा राजन के खिलाफ आरोप तय