छात्र अब सर/मैडम’ की जगह ‘जय हिंद’ कहकर अटेंडेंस दे: विजय शाह

0
मध्यप्रदेश (फ़ाइल पिक्चर )

मध्यप्रदेश के शिक्षामंत्री विजय शाह ने बुधवार को सतना जिले के सभी स्कूलों को यह आदेश दिया हैं की छात्रों को अब परंपरागत ‘यस सर/मैडम’ की जगह ‘जय हिंद’ कहकर अटेंडेंस देनी होगी। उन्होंने बुधवार को सतना जिले के सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़िए :  टैंकर घोटाले में किसे बचाना चाहते हैं केजरीवाल? पढ़ें इस स्कैम के चौंकाने वाले खुलासे

शाह ने कहा की 1 अक्टूबर 2017 से इसे पूरे राज्य में लागू करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। मंत्री ने यह भी कहा कि वह अपने आदेश को पूरे राज्य में लागू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुमति मांगेंगे। शाह ने शिक्षकों, प्राचार्यों और शिक्षा अधिकारियों की एक विभागीय बैठक में चित्रकूट में ये निर्देश जारी किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  हरियाणा के पूर्व CM हुड्डा के घर सुबह 4 बजे पहुंची CBI की टीम, कई ठिकानों पर छापेमारी

Click here to read more>>
Source: News 18 Hindi