नई दिल्ली। सितंबर में छह लाख से ज्यादा विदेशी पर्यटकों ने भारत की यात्रा की जो पिछले साल की तुलना में 13.4 प्रतिशत अधिक हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार पिछले महीने विदेशी मुद्रा से आमदनी 11,781 करोड़ रुपये हुई जो सितंबर 2015 में हुई 10,415 करोड़ रुपये की आमदनी से 13.1 प्रतिशत अधिक है।
इस साल सितंबर में 6.15 लाख पर्यटकों ने भारत की यात्रा की जो सितंबर 2015 में यात्रा करने वाले 5.42 लाख पर्यटकों से 13.4 प्रतिशत अधिक है।
इसमें सबसे ज्यादा संख्या में पर्यटक बांग्लादेश से आए, जबकि इसके बाद क्रमश: अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का स्थान रहा।