विदेशियों को भाया भारत, सितंबर में पर्यटकों की संख्या 13.4 प्रतिशत बढ़ी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। सितंबर में छह लाख से ज्यादा विदेशी पर्यटकों ने भारत की यात्रा की जो पिछले साल की तुलना में 13.4 प्रतिशत अधिक हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद...जिनके खाते में जमा हुए 10 लाख रुपए, उन्हें देने होंगे इन सवालों के जवाब, जरूर पढ़ें

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार पिछले महीने विदेशी मुद्रा से आमदनी 11,781 करोड़ रुपये हुई जो सितंबर 2015 में हुई 10,415 करोड़ रुपये की आमदनी से 13.1 प्रतिशत अधिक है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी का आरएसएस पर बडा हमला, अंग्रेजी पत्रिका के संपादक को हटाने में बताया नागपुर का हाथ

इस साल सितंबर में 6.15 लाख पर्यटकों ने भारत की यात्रा की जो सितंबर 2015 में यात्रा करने वाले 5.42 लाख पर्यटकों से 13.4 प्रतिशत अधिक है।

इसे भी पढ़िए :  आपके क्रेडिट स्कोर से तय होगी आपके होम लोन की EMI

इसमें सबसे ज्यादा संख्या में पर्यटक बांग्लादेश से आए, जबकि इसके बाद क्रमश: अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का स्थान रहा।