नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) से शनिवार से लापता छात्र नजीब अहमद की मां ने गुरुवार(20 अक्टूबर) को कहा कि उन्हें अपना बेटा वापस चाहिए और आरोप लगाया कि प्रशासन उनके प्रति बहुत ‘असंवेदनशील’ है।
जेएनयू प्रशासनिक ब्लॉक के बाहर बैठीं फातिमा नफीस ने रोते हुए संवाददाताओं से कहा कि ‘‘मुझे मेरा बेटा लौटा दो। मैं किसी के खिलाफ किसी कार्रवाई की मांग नहीं करूंगी। मुझे सिर्फ वह वापस चाहिए और एक बार वह मुझे मिल गया तो मैं चली जाउंगी।’’ जेएनयू के प्रशासनिक ब्लॉक के बाहर छात्र पांच दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
फातिमा ने कहा कि ‘‘प्रशासन ने परिसर से उसके लापता होने की सूचना हमें नहीं दी। मैं आयी और खुद पुलिस के पास गयी। हम जबरन कुलपति के कार्यालय में घुसे जहां उन्होंने कहा कि वह अपना सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं। वह हमारे प्रति बहुत असंवदनशील रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि ‘‘मेरा बेटा ना राजनीतिक रूप से सक्रिय है और नहीं किसी से बैर मोल लेने वाला है। मैं इसपर भी यकीन नहीं कर सकती कि उसका किसी झगड़ा हुआ होगा।’’
स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के छात्र नजीब अहमद शुक्रवार की रात झगड़ा होने के बाद शनिवार से परिसर से कथित रूप से लापता है। छात्र के अभिभावकों की शिकायत पर वसंतकुंज उत्तर थाने में अपहरण, जबरन बंधक बनाने का मामला दर्ज किया गया है।
आगे पढ़ें, क्या बोलीं नजीब की बहन?