हर दिन 6 से 11 लाख ग्राहकों को जोड़ रही है रिलायंस जियो

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नई दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी रिलायंस जियो का कहना है कि वह हर दिन 6 से 11 लाख नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ रही है। वर्ष 2020 तक वह इसके परिचालन में 1000 अरब से अधिक का निवेश करेगी।

इसे भी पढ़िए :  एच-1बी वीजा के लिए आवेदन करने वालों में सबसे आगे भारतीय

कंपनी का दावा है कि अपने परिचालन के मात्र एक माह के भीतर उसने 1.6 करोड़ ग्राहकों को जोड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  जाते-जाते आरबीआई को ये सलाह दे गए रघुराम राजन

इसी बीच कंपनी ने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा कम इंटरकनेक्ट पॉइंट मुहैया कराए जाने की वजह से उसके नेटवर्क पर आज 75 प्रतिशत से ज्यादा कॉल जुड़ने में विफल रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  रिलायंस जियो यूजर्स की डाटा हैक, कंपनी ने दिया सुरक्षा का भरोसा