हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन ने मानी गलती, विज्ञापन कंपनी पर लगाया कॉन्ट्रेक्ट उल्लंघन का आरोप

0
पियर्स ब्रॉसनन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हाल ही में टीवी पर प्रकाशित एक विज्ञापन में मशहूर हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन जिन्हे लोग जेम्स बॉन्ड के नाम से भी जानते हैं, वह ‘पान बहार‘ के विज्ञापन में दिखाए जाने के बाद सुर्खियों में थे। गुरुवार को पियर्स ब्रॉसनन ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होने पान बहार पर कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पान बहार ने करार का उल्लघंन करते हुए गलत तरीके से उन्हें तंबाकू-निर्मित माउथ ‘फ्रेशनर सेमेत’ अपने सभी प्रोडक्ट्स का ब्रांड एंबेसडर दिखाया है। उन्होंने कहा कि खुद कैंसर से उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी को खोया है, ऐसे में कैंसर के लिए जिम्मेदार उत्पाद का वह कैसे विज्ञापन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अगर अश्लील लगे कंडोम का विज्ञापन तो फौरन करें शिकायत

हॉलीवुड एक्टर पियर्स ने अपने बयान में अपनी गलती को मानते हुए दुख प्रकट किया है और इसके लिए पान बहार को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पान बहार ने भ्रामक मीडिया आउटलेट्स के जरिए यह गलतफहमी पैदा कर दी कि वह उनके ब्रांड का प्रचार कर रहे हैं। पियर्स ब्रॉसनन ने यह एक्‍सक्‍लूसिव बयान पीपुल मैगजीन को दिया है। उसमें उन्‍होंने कहा है कि उनका कांट्रेक्‍ट एक उत्‍पाद के संबंध में था जिसमें तंबाकू, सुपारी और किसी अन्‍य हानिकारक सामग्री शामिल नहीं था।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार पेट्रोल पंपों पर खोलेगी दवाओं की दुकान

अगली स्लाइड में देखें वीडियो।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse