Galaxy Note 7 के बाद अब एप्पल के iPhone7 में भी लगी आग

0
Galaxy Note 7

साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी कंपनी सैमसंग का अबतक का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन Galaxy Note 7 फटने की वजह से बंद हो चुका है। अब खबर ये आ रह है कि हाल ही में लॉन्च हुआ एप्पल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 7 में भी आग लग गई है।

ऑस्ट्रेलिया के साउथ कोस्ट में रहने वाले शख्स मैट जोन्स ने जली हुई कार की फूटेज शेयर की है जिसमें कथित तौर पर iPhone 7 की वजह से आग लगी थी।

इसे भी पढ़िए :  खतरे में है 14 लाख IT प्रोफ़ेशनल्स की नौकरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अपना iPhone 7 कुछ कपड़ों के साथ कार को बीच के पास पार्क करके समुद्र में सर्फिंग करने गए थे। जब वो वापस आए तो उन्होंने कार से धुआं निकलते हुए देखा। उनके मुताबिक आग लगने की वजह से कार का अंदरूनी हिस्सा भी जल गया।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय ने बनाया 64 ग्राम का सैटेलाइट, लॉन्च करेगा नासा

न्यूज 7 को जॉन ने बताया है, ‘ कार में रखे पैंट के अंदर से राख निकली और जैसे ही मैने अपने कपड़ों से फोन निकाला तो वो अंदर पूरी तरह से पिघला हुआ था।’ उन्होंने कहा है कि iPhone 7 बस एक हफ्ते ही पुराना था।

वहां के लोकल न्यूज चैनल 7 न्यूज के मुताबिक एप्पल को इस घटान की जानकारी है और कंपनी इस मामले की जांच करेगी। जांच में यह देखा जाएगा कि क्या उस iPhone 7 में कोई खराबी थी या नहीं।

इसे भी पढ़िए :  मात्र 1,599 रुपये में खरीदें नोकिया का यह फोन

बड़ा सवाल यह है कि क्या मोबाइल कंपनियां इतने स्मार्टफोन फटने के बाद इससे बचने के लिए कोई कड़े कदम उठाती हैं या सिर्फ ज्यादा बैकअप वाली बैटरियां ही लॉन्च करेंगी।