कबड्डी विश्व कप: ईरान को हरा भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक

0
फोटो: साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने जोरदार वापसी करते हुए कबड्डी विश्व कप 2016 के फाइनल में ईरान को 38-29 से हराकर खिताब जीत लिया। खेल की दो दिग्गज टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारत ने लगातार तीसरी बार ईरान का विश्व चैम्पियन बनने का सपना तोड़ दिया।

शनिवार(22 अक्टूबर) को हुए मुकाबले में भारत की ओर से अजय ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 अंक जुटाए, जिससे भारत ने दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी की। भारत की शुरूआत अच्छी रही और संदीप नारवाल और ठाकुर के रेड प्वाइंट से उसने 2-0 की बढ़त बनाई। हालांकि ईरान ने धीरे-धीरे अपने प्रदर्शन में सुधार किया और आठवें मिनट में 5-4 की बढ़त बना ली।

इसे भी पढ़िए :  खिताब पाना, सपना पूरा होने जैसा- रोहित खंडेलवाल

ईरान ने 19वें मिनट में मैच का पहला आल आउट करके अपनी बढ़त को 16-12 किया। पहले हाफ के बाद मेहमान टीम 18-13 की मजबूत बढ़त बनाए हुई थी। दूसरे हाफ में भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया। ठाकुर ने 25वें मिनट में दो अंक के साथ ईरान की बढ़त को तीन अंक तक सीमित किया।

इसे भी पढ़िए :  कैंडल मार्च निकाल रहे राहुल गांधी को पुलिस ने फिर हिरासत में लिया

ईरान ने 28वें मिनट में स्कोर 20-17 किया, लेकिन अजय ठाकुर ने 29वें मिनट में भारत को 20-20 से बराबरी दिला दी। भारत ने 30वें मिनट में अपने पहले ऑल आउट के साथ 24-21 की बढ़त बनाई। मैच में जब नौ मिनट का समय शेष था तब भारत 26-21 से आगे चल रहा था। नितिन तोमर ने 34वें मिनट में शानदार रेड के साथ भारत को 29-22 से आगे किया, जबकि ईरान के सिर्फ दो खिलाड़ी बचे थे।

इसे भी पढ़िए :  कबड्डी वर्ल्ड कप: पहले मैच में दक्षिण कोरिया से हारा भारत

हालांकि ठाकुर ने 37वें मिनट में मैच भारत के पक्ष में कर दिया, जब उन्होंने दो अंक के साथ भारत को दूसरे ऑल आउट के साथ 34-24 की अजेय बढ़त दिलाई जिसके बाद भारत ने आसानी से मैच जीत लिया। कीनिया को टूर्नामेंट की उभरती हुई टीम चुना गया। जैंग कुन ली को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। बांग्लादेश के एसएमए मानन को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ रैफरी चुना गया।

आगे पढ़ें, PM मोदी ने दी बधाई

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse