जिद पर अड़ा शहीद का परिवार, सीएम के घर आने तक करेगें अनशन

0
अनशन

पाकिस्तान के खिलाफ बॉर्डर शहीद हुए सुधीश कुमार का परिवार फिर से जिद पर आ गया है। उनकी पत्नी, मां और पिता का अनशन अभी खत्म नहीं हुआ है। शहीद की मां व पत्नी ने यह कहते हुए अन्न ग्रहण करने से मना किया कि जब तक सीएम घर नहीं आ जाते तब तक हम अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।

शहीद के बड़े भाई ने चेतावनी दी कि रविवार शाम तक सीएम के गांव आने की जानकारी न मिली तो पूरा गांव अंत्येष्टि स्थल पर आमरण अनशन करेगा। उधर, शहीद की पत्नी और मां की सेहत बिगड़ गई है। शहीद सुधीश कुमार की मां संतो देवी और पत्नी कविता ने बुधवार को सीएम को बुलाने की मांग को लेकर अन्न त्याग दिया था।

इसे भी पढ़िए :  सरकारी कार्यक्रम में दिव्यांग हुए बेहोश योगी के मंत्री के बोले- भगवान राम ने भी उठाई थी तकलीफ

इसके बाद शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद शिवप्रताप शुक्ला ने शहीद के घर पहुंच कर पिता ब्रह्मपाल, मां संतो देवी, पत्नी कविता और बहन बबिता को जूस पिलाकर अनशन खत्म करा दिया था। उस समय तो शहीद के परिवार ने जूस पी लिया था लेकिन अन्न ग्रहण नहीं किया।

इसे भी पढ़िए :  मायावती पर अखिलेश का पलटवार, कहा - 'मुस्लिम नहीं भूले हैं बसपा और भाजपा के रिश्ते'

परिजनों ने जब शनिवार को शहीद की मां और पत्नी को भोजन खिलाने का प्रयास किया तो  उन्होंने यह कहते कि मना किया कि जब तक सीएम घर नहीं आ जाते तब तक हम अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। चार दिन से अन्न ग्रहण न करने के चलते शहीद की मां और पत्नी की हालत बिगड़ गई। शनिवार को शाम निजी डाक्टर ने गांव में पहुंचकर मां और पत्नी का उपचार किया। साथ उन्हें हल्का भोजन लेने की सलाह दी।

इसे भी पढ़िए :  RSS सिर्फ हिन्दू समुदाय को एकजुट कर रहा है, किसी के खिलाफ नहीं है: मोहन भागवत