दहेज के लिए विवाहित को जीवित जलाया, हालत गंभीर

0
J&K

फरीदाबाद:भाषा: हरियाणा के जिला फरीदाबाद के हीरापुर गांव में कथित रूप से दहेज को लेकर ससुराल वालों ने एक विवाहित को जीवित जलाया। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस प्रवक्ता हीरापुर गांव निवासी ज्योति की शिकायत के आधार पर कहा, उसका विवाह तीन साल पहले गांव के ही जयप्रकाश से हुआ था। महिला का पति जयप्रकाश, ससुर सूरजप्रकाश और सास हेमलता उससे लगातार एक लाख रूपए दहेज की मांग करते थे। शिकायत के अनुसार, शनिवार सुबह उसके जयप्रकाश और हेमतला ने उसके हाथ पांव पकड़ लिए और सूरजप्रकाश ने उसके शरीर पर मिटटी का तेल डालकर आग लगा दिया।

इसे भी पढ़िए :  बाहुबली नेता पप्पू यादव की इस अपील से कानून व्यवस्था हो सकता है खराब

महिला को गंभीर हालत में बीके अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने जयप्रकाश, हेमलता और सूरजप्रकाश पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक! सगे भाई और गांव के युवक ने किया 13 साल की मासूम से रेप