मुलायम कुनबे में चल रही कलह के चलते, सपा के सुप्रिमो ने सोमवार को लखनऊ में पार्टी दफ्तर में एक अहम बैठक बुलाई। बैठक में सबसे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी और सारी भड़ास निकालते हुए सीएम पद से इस्तीफे की पेशकश की। इसके बाद बोलते हुए शिवपाल ने साफ कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह पार्टी इतनी ऊंचाइयों तक सिर्फ नेताजी की वजह से पहुंची है। शिवपाल के बाद मुलायम खुद को भावुक होने से नहीं रोक सके। उन्होंने कहा कि परिवार में जो भी झगड़ा हुआ, उससे वे आहत हैं। उन्होंने अखिलेश का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग आज उछल रहे हैं, एक लाठी नहीं झेल पाएंगे। हमने कई लाठियां खाई हैं।
बैठक के दौरान मुलायम सिंह ने अखिलेश से कहा कि शिवपाल तुम्हारे चाचा हैं, गले लगो। बाद में दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। खबर है कि गले मिलने के बाद शिवपाल और अखिलेश के बीच झड़प हुई और यहां तक की हाथापाई की नौबत आ गई। चश्मदीद के अनुसार, शिवपाल ने अखिलेश से माइक छीन लिया। शिवपाल ने अखिलेश से कहा कि क्यों झूठ बोलते हो? मंच पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को अलग किया।
वीडियो में देखिये मंच पर ही भीड़ पड़े चाचा-भतीजे
मंच पर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच झड़प सिर्फ IBN7 पर-@ibnkhabar @awasthis @raydeep @singhppratap @AMISHDEVGAN @shalabhmani pic.twitter.com/erGQVJ9jj7
— Ravi Pratap Dubey (@ravipratapdubey) October 24, 2016