नई दिल्लीः अब BMW कार बनेगी टैक्सी। जी हां, सही सुना आपने। एक बार फिर बताते है आपको BMW गाड़ी अब सडक पर टैक्सी बनकर घुमेगी और वह भी सिर्फ 22 रुपये प्रति किलोमीटर के दामों पर। BMW ने आज ओला के साथ मिलकर यह घोषणा की है।
चमचमाती हुई BMW कार वो गाड़ी है जिसमें बैठना लोग शान समझते है। यह गाड़ी रईसों के पास होती है। आम आदमी इसे लेने के बारे मे सोच तक नहीं सकता। लेकिन आज के बाद बस एक क्लिक पर यह गाड़ी बतौर टैक्सी आपके घर के बाहर खडी होगी तो आपको विश्वास नहीं होगा। लेकिन यह हकीकत है। मुंबई मे BMW ने ओला के साथ मिलकर अपनी गाड़ियां बतौर टैक्सी देने के लिए फैसला किया है। लक्जरी गाड़िओ के बढ़ते क्रेज को देखते हुए BMW ने ओला के साथ मिलकर यह साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत ओला के तहत बतौर टैक्सी बीएमडबल्यू चलाने की इच्छा रखने वालो को सस्ते दामों पर बीएमडबल्यू खुद कार लोन देगा।4 साल बाद गाड़ी बायबैक यानी बीएमडबल्यू अपनी गाड़ी फिर से खरीदेगा।
अगले पेज पर पढ़िए- बस गाड़ी खरीदिए और बतौर टैक्सी ओला के साथ बिजनेस करिए।