अक्षय कुमार ने जवानों को भेजा ये खास संदेश, देखें वीडियो

0
अक्षय कुमार

एक्टर अक्षय कुमार ने इस दिवाली पर देश के जवानों को एक वीडियो के जरिये दिवाली की मुबारकबाद दी है। वीडियो में उन्होने कहा है, ‘त्योहारों को सेलिब्रेट करने का मज़ा तब है जब आपकी फॅमिली आपके साथ हो, और हम अपने परिवार के साथ ये पल आपकी वजह से बिता पाते हैं। आप हमें जाने बिना, हमारी रक्षा करते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  दबंग-3 में सोनाक्षी को रिप्लेस करेगी ये एक्ट्रेस

‘मैं ये दिवाली अपने देश के जवानों को डेडिकेट करता हूं, हम आपकी वजह से हैं, मेरा ये मैसेज हमारे जवानों के लिए है।’

इसे भी पढ़िए :  अक्षय के द्वारा जवानों को समर्थन करने पर राजनाथ सिंह ने कहा: "अक्षय कुमार जी 'भारत के वीर' को आपका समर्थन सराहनीय है."

अक्षय ने सभी देशवासियों से अपील की कि वो इस दिवाली को स्पेशल बनाने के लिए जवानों को www.mygov.in या नरेंद्र मोदी एप्लिकेशन के जरिये दिवाली का संदेश भेजें।

इसे भी पढ़िए :  अक्षय और अनुपम की ये सलाह 'नाम शबाना' के डायरेक्टर को क्यों लगती है बेफिजूल? यहां पढ़ें

देखिये अक्षय का ये वीडियो: