आधा पका चिकन और आधे उबले अंडे से आपकी सेहत को खतरा हो सकता है। ‘बर्ड फ्लू’ के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि अधपके चिकन या अंडे खाने से बीमारी हो सकती है।
सोमवार को दो अलग-अलग जगहों से छह पक्षियों की मौत के मामले सामने आए, हालांकि एक भी मुर्गीपालन केंद्र से ऐसी कोई शिकायत अब तक नहीं मिली है। दिल्ली सरकार के ग्रीमीण विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि शक्ति स्थल के पास चार परिंदे मरे पाए गए व पक्षियों की मौत का आंकड़ा 64 पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार ने जनहित में 11 सूत्रीय अडवाइजरी जारी की है व एक हेल्पलाइन नंबर (23890318) भी जारी किया है। वह बोले कि कहीं भी असामान्य घटना नजर में आने पर कॉल कर बताएं।
बता दें कि बीते सप्ताह दिल्ली के चिड़िया घर में कुछ पक्षियों की संदिग्ध तौर पर ‘बर्ड फ्लू’ से मौत हो गई थी, जिसकी वजह से चिड़िया घर को बंद करके सतर्कता बढ़ा दी गई थी व अधिकारी जांच में लग गए थे।
































































