J&K: तंगधार में सेना की पोस्ट पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

0
J&K

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में गुरुवार(27 अक्टूबर) को आतंकियों ने हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में घुसपैठियों से मुकाबला करते हुए एक भारतीय जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। सेना पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

इसे भी पढ़िए :  लखनऊ एनकाउंटर: भाई के कहने पर भी सैफ़ुल्ला ने नहीं किया सरेंडर, कहा था ‘सरेंडर नहीं शहादत होगी’

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ जवानों को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया है। दोनों तरफ से अभी भी गोलीबारी जारी है। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के शामिल होने का शक जताया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  तमिलनाडु: खतरे में पन्नीरसेल्वम का प्लान, पलानीसामी ने गवर्नर को भेजा विधायकों के समर्थन का पत्र

पाकिस्तानी सेना के जवान एलओसी के बहुत करीब आकर गोलीबारी कर रहे हैं। तंगधार, अखनूर, मेंढर में भारी गोलाबारी हो रही है। तंगधार में पाकिस्तान की ओर से हुआ फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक घायल हो गया।

इसे भी पढ़िए :  पठानकोट: सेना की वर्दी में दिखे संदिग्ध आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी