हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से ही कश्मीर में हिंसा और प्रदर्शनों का दौर जारी है। जिसके चलते अलगाववादी नेता घाटी के स्कूलों को किसी भी कीमत पर बंद करवाने में लगे हुए हैं। अब तक कश्मीर के 23 स्कूलों की भवनों को आग के हवाले किया जा चुका है। लेकिन इन सब क बीच एक स्कूल ऐसा है जिसे लेकर इन नेताओं का रुख कुछ अलग नजर आता है। श्रीनगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के 10वीं और 9वीं क्लास के हाल ही में इंटरनल एग्जाम हुए। परीक्षा देने वालों में अलगाववादी नेता और हुर्रियत चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी की पोती भी शामिल थी।
गौरतलब है कि बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से हुर्रियत ने कश्मीर में बंद बुलाया गया था। जिस कारण तकरीबन 111 दिनों से घाटी के सभी स्कूल बंद हैं। कई लोगों ने इसका विरोध किया था लेकिन अलगाववादियों ने एक नहीं सुनी। बल्कि पिछले तीन हफ्तों में कश्मीर की तीन सरकारी स्कूलों की इमारतों में आग भी लगा दी और स्कूलों को खोलने की इजाजत नहीं दी थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें