यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव में चाचा और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव से मुलाकात करके उन्हें दिवाली की शुमकामनाएं दीं। पार्टी से निकाले जाने के बाद रामगोपाल यादव की सीएम अखिलेश से यह पहली मुलाकात थी। जहां पार्टी के नेताओं का कहना है कि सीएम अखिलेश ने राम गोपाल से दिवाली के मौके पर मुलाकात की है, वहीं सूत्रों का कहना है कि राम गोपाल ने पार्टी में चल रहे विवाद पर भी अखिलेश से चर्चा की है। यह मुलाकात एक घंटे से ज्यादा चली। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अपने चचेरे भाई राम गोपाल यादव को 23 अक्टूबर को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया था। राम गोपाल पर आरोप लगाया गया था कि वह भाजपा के साथ मिले हुए हैं।
राम गोपाल यादव को अखिलेश यादव का नजदीकी बताया जाता है। पार्टी से निकाले जाने से कुछ घंटे पहले ही रामगोपाल यादव ने अखिलेश के समर्थन में एक पत्र लिखा था। अखिलेश ने मुलायम के एक दूसरे भाई राजपाल यादव से भी मुलाकात की और उनके निवास पर लंच भी किया। उसके बाद अखिलेश मुलायम के साले अजन सिंह के घर भी गए थे। इसके बाद अखिलेश लखनऊ के लिए निकल गए। अखिलेश शनिवार को सड़क के रास्ते सैफई पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने निर्माणधीन लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का ट्रायल रन भी किया।