सिमी के आठ आतंकियों का एकाउंटर: जांच करने NIA पहुंची भोपाल

0
सिमी के आठ

भोपाल। : भोपाल केंद्रीय जेल से प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया – सिमी के आठ आतंकवादियों के फरार होने और इससे जुडे घटनाक्रम की जांच करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भोपाल पहुंच चुकी है। आतंकवादियों के फरार होने और कुछ ही घंटों उन्हें भोपाल के पास एक गांव में मुठभेड में ढेर करने के घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर संवाददाताओं से चर्चा में यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में कहीं भी मिली शराब तो जेल जायेंगे नीतीश कुमार!

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के तार मध्यप्रदेश के बाहर भी जुडे हो सकते हैं। उनका मानना है कि इसलिए इस मामले की जांच एनआईए बेहतर तरीके से कर सकती है। चौहान ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से दूरभाष पर चर्चा की और उन्होंने यह मांग मान ली है। अब एनआईए इस मामले की जांच करेगी।

इसे भी पढ़िए :  देश में अखंडता और एकता की मिसाल बने मुसलमान, पढ़ना जरूर