उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के संकेत दिए है। सोमवार को अखिलेश ने एक बयान में कहा कि वह इस प्रस्ताव को सपा के सुप्रीमों और अपने पिता मुलायम सिंह यादव के सामने रखेंगे। साथ ही यह भी कहा कि, अगर सपा और कांग्रेस गठबंधन करना चाहती है तो कौन रोक लेगा। लेकिन नफा और नुकसान का आंकलन जरुरी है।
आपको बता दे, कांग्रेस बीते 27 सालों से यूपी की राजनीति से बाहर है। इस से पहले समाजवादी पार्टी के सीनियर नेताओं ने भी कहा था कि अगर बीजेपी को रोकना है तो गठबंधन करना जरुरी है। वहीं अखिलेश के अब इस बयान से कांग्रेस के साथ गठबंधन की काफी ज्यादा उम्मीद बढ़ गई है।