दिल्ली: सदर बाजार के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, हालात भयावह

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। दिल्ली के सदर बाजार इलाके के पास बसी झुग्गियों में सोमवार(7 नवंबर) की रात भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है। आग कितनी भयावह है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आग की लपटों को काफी दूर से भी देखा जा सकता है। आग लगने की वजह की अभी तक पता नहीं चल सकी है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में प्रदूषण की हद, विदेश पर्यटकों ने किया हिमाचल और उत्तराखंड का रूख

आग को बुझाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फायर कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना दिए जाने के तुरंत बाद 15 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। लेकिन आग ने बहुत ही भयावह रूप ले लिया था, जिसके बाद 15 और वाहनों को भेजा गया। मौके पर दिल्ली पुलिस के जवान भी मौजूद हैं।

इसे भी पढ़िए :  लो आ गई DDA की नई हाउजिंग स्कीम, आवेदन करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान