लालू प्रसाद यादव के समधी बनेंगे बाबा रामदेव!

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट की माने तो आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और योग गुरु बाबा रामदेव जल्द ही रिश्तेदार बन सकते हैं। जी हां, इंडिया टुडे में सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट के मुताबिक रामदेव अपनी भतीजी की शादी लालू के बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप से करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  कैसे होगी शादी जब दूल्हा लगा है लाइन में

हालांकि, दोनों ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि दोनों के बीच इसे लेकर कई बार बात हो चुकी है। जल्द ही इस बारे में ऐलान हो सकता है। अभी से इसे लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। अगर दोनों के बीच रिश्तेदारी होती है तो बिहार में सियासी उलटफेर भी हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान की तारीफ वाले बयान पर माफी नहीं मांगेंगी रम्या, कहा- मैंने कुछ गलत नहीं कहा

गौरतलब है कि इसी साल बाबा रामदेव लालू यादव से मिलने को उनके घर पर भी गए थे। वहां उन्‍होंने पतंजलि के उत्‍पाद लालू को गिफ्ट किए थे। इस दौरान लालू ने रामदेव के खिलाफ लगे सभी आरोपों को साजिश करार देते हुए कहा कि वह रामदेव के उत्पाद का इस्तेमाल करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में हैवानियत! लाश के टुकड़े-टुकड़े कर बीच सड़क पर फेंका

आपको बता दें कि इस बार लालू यादव के घर छठ पूजा भी नहीं हुई थी, उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने कहा था कि अब बहू घर आएगी तभी पूजा होगी। अगर दोनों परिवार वैवाहिक रिश्ते से जुड़ते हैं तो इसका बिहार की राजनीति के साथ-साथ महागठबंधन पर भी असर पड़ सकता है।