मोदी कैबिनेट में हुए फेरबदल में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के किसी नेता को मंत्री न बनाए जाने पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश पर तंज कसते हुए लिखा कि खूंटा बदलने से क्या भैंस ज्यादा दूध देगी? इससे पहले राजद प्रमुख ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मजाक उड़ाते हुए लिखा था कि झुंड से भटकने के बाद बंदर को कोई नहीं पूछता। गौरतलब है कि कैबिनेट के इस फेरबदल में एनडीए के सहयोगी दलों जदयू, शिवसेना या एआईएडीएमके से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में जदयू के शामिल नहीं होने और पार्टी को कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं मिलने से बिहार की राजनीति गर्मा गई है। जहां विपक्ष जदयू और नीतीश पर हमलावर है तो जदयू और भाजपा को सफाई देनी पड़ रही है।
खूँटा बदलने से क्या भैंस ज़्यादा दूध देगी?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 3, 2017
दो नाव पर चलना और टांग फट कर मरना..
नीतीश दो नाव की सवारी कर रहे हैं. ये अपनी ही चालाकी में फंस गए।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 3, 2017