बलात्कार के केस में दोषी गुरमीत राम रहीम जेल में बंद है। जेल में भी वह सबसे पहले अपनी कथित दत्तक पुत्री हनीप्रीत से मिलना चाहता है। दरअसल राम रहीम ने जेल प्रशासन को ऐसे 10 लोगों की लिस्ट सौंपी है, जो उससे मिलने के लिए आएंगे। इस लिस्ट में राम रहीम ने हनीप्रीत का नाम सबसे पहले लिखा है। इतना ही नहीं उसने फोन पर बात करने के लिए हनीप्रीत का मोबाइल नंबर भी जेल प्रशासन को सौंपा है। राम रहीम ने जिन 10 लोगों की लिस्ट प्रशासन को सौंपी है, उनमें हनीप्रीत के अलावा उसकी दोनों बेटियों और दामाद, बेटा और बहू, डेरे की देखभाल करने वाले कुछ प्रमुख लोगों का नाम दिए हैं। उसने फोन पर बात करने के बेटी चरणजीत का मोबाइल नंबर भी दिया है।
































































