डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम पर लगे साध्वी से रेप के आरोपों पर आज पंचकूला की सीबीआई अदालत अपना फैसला सुनाएगी। वही डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के हाई लेवल के पॉलिटिकल कनेक्शन हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2014 में जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे तो उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के सामाजिक कार्यों की जमकर तरीफ की थी। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 में बाबा राम रहीम के डेरे पर बीजेपी डोरे डालने में कामयाब रही। राम रहीम का समर्थन लेने के लिए खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने उनसे जाकर मुलाकात की थी. जिसके बाद डेरा सच्चा सौदा ने वोटिंग से तीन दिन पहले हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया था।
पंजाब से लेकर हरियाणा तक में बड़े, बुजुर्ग और बच्चे सड़कों पर आ गए हैं और उनका कहना है कि वो अपने बाबा का बाल भी बांका नहीं होने देंगे। दोनों ही राज्यों में पुलिस की हालत पस्त है और किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि यह क्या हो रहा है। कोई सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहा है, कोई धमकी दे रहा है तो कोई हाथों में हथियार उठाये नजर आ रहा है। पंचकूला को किले में तब्दील कर दिया गया है पर बाबा के समर्थकों के रुख को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि कब तक यह दुर्ग अभेद्य रह सकेगा।