डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ यौन शोषण के मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाएगी। फैसले से पहले समर्थकों की भीड़ को देखते हुए डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय सिरसा और पंचकुला में सेना बुला ली गई है। गुरमीत राम रहीम के लाखों अनुयायी पहले ही पंचकूला और हरियाणा के सिरसा में स्थित डेरा के मुख्यालय के पास इकट्ठे हो गए हैं। राज्य प्रशासन ने कई ऐहतियाती कदम उठाए हैं। अधिकारियों ने चंडीगढ़ और पंचकुला में कर्फ्यू जैसे प्रतिंबध लगाए हैं।
हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में तीन दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। स्कूल-कॉलेजों, रोडवेज की बसों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही हरियाणा जाने वाली 200 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।