मोदी सरकार ने लोगों को भिखारी बना दिया: ममता

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 500 व 1000 रुपये के नोटों को अचानक बंद करके मोदी सरकार ने देश की जनता को भिखारी बना दिया है।

साथ ही नोट बदलवाने के लिए कतार में खड़े लोगों की अंगुली पर स्याही लगाने पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि अंगुली में स्याही पोत दी जाएगी तो पश्चिम बंगाल के उन क्षेत्रों के लोग वोट कैसे डाल पाएंगे, जहां उपचुनाव होने हैं?

इसे भी पढ़िए :  ऑपरेशन दुर्योधन में फंसे 11 सांसदों पर तय होंगे आरोप, कोबरापोस्ट की ख़बर का बड़ा असर

ममता ने नई दिल्ली रवाना होने से पहले मंगलवार(15 नवंबर) को हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि ‘कल मैं नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलूंगी। मैं अपने 40 सांसदों के साथ उनसे मिलने जाऊंगी। मैंने विभिन्न राजनीतिक दलों से बात की है। नेशनल कांफ्रैंस के नेता उमर अब्दुल्ला मेरे साथ आ सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांध का केंद्र पर हमला, कहा- अक्षम और संवदेन शून्य सरकार लागू कर रही है जीएसटी

ममता ने कहा कि मैंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, नीतीश कुमार, नवीन पटनायक, मुलायम सिंह यादव और अरविंद केजरीवाल से भी बात की है। उन्होंने कहा कि अगर वे मेरे साथ चलना चाहते हैं तो अच्छी बात है। अगर नहीं तो मैं अपने सांसदों के साथ ही जाऊंगी।

इसे भी पढ़िए :  30 दिसंबर के बाद भी पुराने नोट रखने वालों पर होगी कार्रवाई? सरकार की ये है तैयारी