ओडिशा: मिड-डे मील भोजन में मिला कीड़ा, 34 बच्चों की बिगड़ी हालत  

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। ओडिशा के केन्द्रपाड़ा जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन(मिड-डे मील) में बुधवार(16 नवंबर) को कीड़ा मिलने से 34 बच्चे बीमार हो गए हैं। सभी बीमार छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, भोजन में परोसी गई कढ़ी में कीड़ा गिर गया था।

इसे भी पढ़िए :  सिविक एजेंसियों को दिल्ली हाई कोर्ट की फटकार, कहा कोर्ट और प्रधानमंत्री का नहीं करते सम्मान

घटना जगन्नाथपुर गांव के अर्तेश्वर अपर प्राइमरी विद्यालय की है। भोजन में मृत कीड़ा मिलने के तुरंत बाद पूरा भोजन फेंक दिया गया। प्रधानाध्यापिका जयंती पांडा ने कहा कि भोजन को विद्यालय के पिछले हिस्से में फेंका गया है।

इसे भी पढ़िए :  धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद जदयू ने इकबाल हुसैन को पार्टी से निकाला

स्कूल के पदाधिकारियों ने कहा कि भोजन के तुरंत बाद छात्रों को उल्टी और दस्त होने लगा। जिसके बाद उन्हें देराबिश सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, बाद में उन्हें केन्द्रपाड़ा जिले के सदर अस्पताल भेजा गया है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार सरकार ने दी देश में बनी विदेशी शराब और बीयर के निर्यात शुल्क में छूट

अस्पताल में भर्ती ज्यादातर छात्रों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। जिला चिकित्सा अधिकारी निरंजन स्वैन ने कहा कि हालांकि हमने तीन बच्चों को अभी निगरानी में रखा है। खराब भोजन के कारण वे बीमार हुए हैं।