‘नोटबंदी के बाद से उड़ गया है मायावती के चेहरे का रंग’

0
मायावती

सभी पार्टियां यूपी चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं। रोज रैलियां हो रही हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज (गुरुवार) आजमगढ़ में परिवर्तन रैली में बसपा अध्यक्ष मायावती पर जमकर बरसे। शाह ने कहा कि जब से 500 और 1000 के पुराने नोट बंद हुए हैं, बहनजी के चेहरे का रंग उड़ गया है। शाह ने यह भी कहा कि बीजेपी के लोग मुस्करा रहे हैं क्योंकि हमारे पास काला धन है ही नहीं।

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान में बीएसएफ ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा, पैसे का लालच देकर मांग रहे थे सेना की जानकारी

बीजेपी अध्यक्ष ने अपने भाषण में नोटबंदी के मसले पर विपक्षी दलों पर निशाना साधने के साथ केंद्र सरकार की इस मुहिम के फायदे भी गिनाए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आतंकवादियों, नक्सलियों, भ्रष्टाचारियों और काला बाजारियों का सारा धन रद्दी हो गया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से महंगाई कम होगी और कालाबाजारी बंद हो जाएगी। शाह ने यह भी कहा कि बड़े नोट बंद किए जाने से पाकिस्तान का भेजा हुआ जाली नोट एक झटके में बाहर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के लिए 25000 रुपये बैंक से निकालने की इजाजत दे दी है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी-राहुल की मुलाक़ात कांग्रेस को नहीं आई रास, सिंधिया पर उठे सवाल

आजमगढ़ रैली में भाषण के दौरान अमित शाह के निशाने पर यूपी की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी भी रही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सी और डी श्रेणी में नौकरी सीधे इंटरव्यू के जरिये करने का ऐलान किया लेकिन यूपी की सपा सरकार ऐसा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, ‘इन्हें बेरोजगारी दूर नहीं करनी, इन्हें तो केवल जातिवाद करना है। हाल में चाचा भतीजा और पिताजी सभी झगड़े में व्यस्त थे। इन्हें प्रदेश की चिंता नहीं थी। सूबे में भू‍माफियाओं का राज है। यूपी में बीजेपी की सरकार आएगी तो प्रदेश में एक भी भूमाफिया नहीं आएगा।’

इसे भी पढ़िए :  अगस्त में होगा हो सकता है मोदी कैबिनेट में बदलाव