ठाकरे भाइयों ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। एक तरफ उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के ‘विवादित’ बयान की हिमायत की, वहीं एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री की नीयत पर ही सवाल खड़े कर दिए। शिवसेना ने कहा कि आजाद से माफी मंगवाने से सच्चाई बदल नहीं जाएगी, वहीं राज ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि सुबह गोवा में काले धन पर भावुक भाषण देने वाले मोदी, शाम को शरद पवार की तारीफ कर रहे थे।
बता दें कि राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद के विवादित बयान को लेकर काफी हंगामा मचा था, उन्होंने नोटबंदी से होने वाली मौतों की तुलना उड़ी आतंकवादी हमले में मरने वालों से की थी। इस बयान के लिए बीजेपी ने उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा था। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे संपादकीय में सवाल किया गया, ‘अगर आजाद ने माफी मांग ली तो क्या सच्चाई बदल जाएगी। उड़ी हमले में 20 जवान शहीद हुए थे। नोटबंदी के चलते चलन से हटाए गए नोटों को बदलने के लिए बैंकों की कतारों में लगे 40 शूरवीर देशभक्तों ने बलिदान दिया।’ संपादकीय के जरिए कहा गया, ‘हमलावरों में फर्क है। उड़ी में पाकिस्तानियों का हमला हुआ और नोटबंदी का हमला हमारे शासनकर्ताओं ने किया।’
बीजेपी के सहयोगी ने कहा कि महंगाई, मंदी, बेरोजगारी के चलते मरने वालों की संख्या 40 से 40 लाख हो जाएगी, तो भी सरकार कहेगी कि यह देशभक्ति का बलिदान है। शिवसेना ने कहा, ‘ऐसे में एक दिन कहीं पूरे देश को ही ‘शहीद’ कहने की नौबत न आ जाए।’