पंजाब: सिद्धू को झटका, AAP में शामिल होंगे बैंस बंधु

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से इस्तीफा देकर अवाम-ए-पंजाब नाम से नया मोर्चा बनाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को तगड़ा झटका लगा है। बैंस बंधु अब सिद्धू का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी(आप) में शामिल होने जा रहे हैं।

आवाज-ए-पंजाब मोर्चा का हिस्सा रहे बैंस बंधु अगले साल होने जा रहे चुनाव के लिए आज(21 नवंबर) आप के साथ हाथ मिला सकते हैं। बीते 16 नवंबर को एसवाईएल के मुद्दे पर विधायक के तौर पर इस्तीफे का एलान करने वाले सिमरजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह बैंस आज(सोमवार) संवाददाता सम्मेलन में अपने अगले कदम का एलान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  FB पोस्ट को लेकर पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक तनाव, BSF के 400 जवान तैनात

अभी बैंस बंधुओं की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन आप के एक नेता ने रविवार(20 नवंबर) कहा कि कल संवाददाता सम्मेलन होगा, जिसमें बैंस बंधु और आप के पंजाब संयोजक गुरप्रीत सिंह और पंजाब प्रभारी संजय सिंह उपस्थित रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  मायावती बोली, BSP ही अकेली ऐसी पार्टी है जो BJP को UP की सत्ता में आने से रोक सकती है

आप नेता ने कहा कि बैंस बंधु और आप के वरिष्ठ नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत के बाद यह फैसला हुआ है। आप के संगठन निर्माण के प्रमुख दुर्गेश पाठक ने कहा कि ‘बैंस बंधु के साथ गठबंधन होगा।’

इसे भी पढ़िए :  अगर हम चाहें तो ममता देश के किसी भी हिस्से में प्रवेश नहीं कर सकती: भाजपा