BREAKING NEWS: बीजेपी नेता जनार्दन रेड्डी के दफ्तर में आयकर विभाग का छापा

0
प्लेन

भारतीय जनता पार्टी के नेता जनार्दन रेड्डी के दफ्तर में आयकर विभाग का छापा, रेड्डी के बेल्लारी दफ्तर में आयकर विभाग ने छापा मार दिया हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिनो पहले ही रेड्डी ने अपनी बेटी की लगभग 500 करोड़ रुपय खर्च करके शादी की थी जिसके बाद ही यह सबकी नजर में आ गए थे कि जहां एक तरफ नोटबंदी के बाद लोगों के पास कैश नही हैं वही दूसरी और रेड्डी इतनी रुपया शादी में उड़ा रहे हैं। कर्नाटक के माईनिंग कारोबार में बड़ा नाम जर्नादन रेड्डी की बेल्‍लारी स्‍थ‌ित कंपनी पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।

इसे भी पढ़िए :  पत्रकारों का आरोप, नोटबंदी पर की थी नेगेटिव कवरेज, RBI ने इस तरह लिया बदला

पूर्व बीजेपी मंत्री की बेटी की शादी में बॉलीवुड के कुछ आर्ट डाइरेक्टर्स की मदद से शादी समारोह की जगह पर बड़े- बड़े आलीशान सेट बनाए गए थे। ये सेट कई चर्चित जगहों जैसे हंपी का बिट्ठल टेम्पल, चेन्नई का कॉल बाजार की नकल थे। दुल्हन ब्रहमिनी और दूल्हा राजीव रेड्डी के घरों की नकल भी सेट के रूप में तैयार की गई थी। डाइनिंग एरिया को रेड्डी के होमटाउन विलेज की तरह बनाया गया है। लगभग 40 बैलगाड़ियों का इंतजाम मेहमानों को एंट्रेंस से वेडिंग हॉल तक ले जाने के लिए किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  मंदिर में प्रवेश करने पर दलित युवक को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा

गौरतलब है कि इस पूर्व बीजेपी नेता के घर बीजेपी के कई नेता वर-वधु को आर्शीवाद देने पहुंचे थे। यही नहीं इस शादी के बारे कांग्रेस ने भी संसद सत्र के दौरान मामला उठाया था कि जहां गरीब आदमी शादी के लिए पैसों का मोहताज हो गया है दूल्हे को कतार में लगकर एटीएम से पैसे निकालने पड़ रहे हैं, वहीं जनार्दन रेड्डी कैसे इतनी भव्य शादी कर रहे हैं। इस शादी की गूंज संसद में उठने के साथ ही ये कयास लगाए जा रहे ‌थे कि रेड्डी की कंपनी पर आयकर विभाग कार्रवाई कर सकता है।

इसे भी पढ़िए :  ‘कश्मीर में शिक्षा से डरे हुए हैं कट्टरपंथी, इसलिए जला रहे हैं स्कूल’