Use your ← → (arrow) keys to browse
काले धन को सफेद करने के लिए लोग खूब हाथ पांव मार रहे हैं। जिनकी जहां जुगाड़ है उसका पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं। झारखंड़ के दुमका के डाक कर्मचारी ने तो गजब ही कर दिया। अकेले दम पर पूरे एक करोड़ रुपये महज 10 मिनट में काला से सफेद कर दिया। यह पैसा सूबे के एक बड़े माफिया का बताया जाता है। एसपी की छापेमारी में पोस्टमास्टर के घर से 45 लाख कैश बरामद हुए तो पूरे खेल का खुलासा हुआ। बरामद गड्डियों में सभी नोट 100-100 और 50-50 के हैं ।
आरोपी पोस्टमास्टर साहब दुमका की एलआइसी कॉलोनी में रहते हैं। रविवार को उनके आवास पर एसपी शैलेन्द्र कुमार वर्णवाल ने छापेमारी कर 45 लाख रुपए कैस बरामद किए। देखे पोस्टमास्टर साहब के घर छापेमारी के दौरान का यह वीडियो..
अगले पेज पर देखें वीडियो
Use your ← → (arrow) keys to browse