अरुणाचल प्रदेश: असम राइफल्‍स पर हमला, एक जवान शहीद, नौ घायल

0

अरुणाचल प्रदेश में असम राइफल्‍स पर हमला हुआ है। हमले में असम राइफल्स का एक जवान शहीद हो गया, जबकि 9 अन्य घायल हुए हैं। हमला अरुणाचल प्रदेश के खोंसा में हुआ। यह हमला असम राइफल्‍स के दस्‍ते पर हुआ।

इसे भी पढ़िए :  पंचायत ने किसान को सुनाई एक पैर पर खड़े रहने की सजा, सदमे में बुजुर्ग की मौत

सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। रक्षा अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने लोंगडिंग जिले में वाका के पास असम राइफल के दस्‍ते पर हमला किया। इसमें एक जवान मौके पर ही शहीद हो गया। वहीं नौ अन्‍य घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश यादव 9 अगस्त को 'देश बचाओ, देश बनाओ' के मंच से मोदी और योगी को घेरेंगे