13,860 करोड़ का काला धन रखने वाले कारोबारी को क्यों पहनाई गई पुलिस की वर्दी ?

0
करोड़

सिटी पुलिस ने 13860 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा करने वाले प्रॉपर्टी डीलर महेश शाह को पकड़ने के बाद रविवार को पुलिस की वर्दी पहनाकर उसे उसके घर ले गई। सैटेलाइट एरिया थाने के निरीक्षक एम यू माशी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से पहचान छिपाने के लिए शाह को पुलिस वर्दी पहनाई गई।

सोशल मीडिया पर खाकी वर्दी में शाह की तस्वीरें आने के बाद यह स्पष्टीकरण आया। शाह से अघोषित संपत्ति के उसके दावे के बारे में पूछताछ के बाद रविवार सुबह आयकर विभाग के अधिकारियों ने घर ले जाने की अनुमति दी।

इसे भी पढ़िए :  'मेरी हत्या करा सकते हैं मनोज सिन्हा, ये मेरी मौत से पहले का बयान समझो'-मुख्तार अंसारी

तस्वीरों के बारे में पूछे जाने पर निरीक्षक माशी ने कहा, “सुरक्षा मुहैया कराना हमारा कर्तव्य है। हम बस उसकी पहचान छिपाना चाहते थे। उसकी सुरक्षा को खतरे के कारण उसके बचाव के लिए इस तरह का कदम उठाया जाना जरूरी था।”

गौरतलब है कि गुजरात के कारोबारी महेश शाह को शनिवार को इनकम टैक्स विभाग ने एकदम अलग अंदाज में गिरफ्तार किया था। महेश शाह गुजरात के स्थानीय न्यूज चैनल पर एक टीवी शो के दौरान सामने आए और उन्होंने कहा कि वो इसकी पूरी जानकारी आयकर विभाग को देंगे। शाह ने दावा किया, “वो पैसा मेरा नहीं है। वह पैसा कई लोगों का है जिसमें नेता, बाबू और बिल्डर्स शामिल हैं।”

इसे भी पढ़िए :  पठानकोट एयरबेस पर मंडरा रहा खतरा, फिर हो सकता है आतंकी हमला

इस शो के दौरान ही आयकर विभाग के अधिकारियों ने महेश शाह को हिरासत में ले लिया था। उनको हिरासत में लिए जाने की घटना का चैनल ने लाइव प्रसारण किया था। हालांकि हिरासत में लेने के बाद..7 घंटों की पूछताछ कर पुलिस ने महेश शाह को रिहा कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  यहां टी-शर्ट न पहनना, वरना पुलिस पकड़ लेगी!

अहमदाबाद में रहने वाले महेश शाह नाम के इस कारोबारी ने आयकर विभाग को बताया है कि उसके पास 13 हजार 860 करोड़ रुपए का कालाधन है।